रायगढ़- 20 अगस्त 2020 कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर में कोरोना सेम्पल कलेक्शन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सेम्पल कलेक्शन के लिये सर्वसुविधायुक्त यह वैन आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवायी गई है।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि यह वैन मिलने से सेम्पल कलेक्शन कार्य में और गति आयेगी। जिससे जिले में कोरोना के खिलाफ हमारी जंग को मजबूती मिलेगी। हम आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन के आभारी है। जिन्होंने इस कठिन समय में ऐसा सहयोग हमें दिया है। यह वैन रायगढ़ के लिये अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी अनुसार उनके द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम रायगढ़ जिले में ही यह वैन प्रदान की गई है। इसे विशेष रूप से सेम्पल कलेक्शन के लिए डिजाईन किया गया है। जिसमें पीछे की ओर दो टेक्नीशियन बैठ सकते है। वैन के दरवाजे पर ग्लासहोल कर माउन्ट किया गया है जिससे टेक्नीशियन अंदर बैठे-बैठे ही सेम्पल कलेक्ट कर सकते है। साथ ही पीछे की ओर जरूरी सामान रखने के लिये जगह बनायी गई है जिसमें एकत्रित सेम्पल को स्टोर किया जा सकता है। वैन की खासियत यह होगी कि सेम्पल कलेक्शन के लिये इसे कही भी ले जाया जा सकता है। टेक्नीशियन को बार-बार पीपीई किट बदलने की जरूरत नहीं होगी और कम समय में ज्यादा से ज्यादा सेम्पल कलेक्ट किये जा सकते है।
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…
This website uses cookies.