रायपुर- जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा के खिलाफ मुहीम छेड़ कर धर पकड़ की कारवाही लगातार की जा रही हैं आईपीएल क्रिकेट मैच के प्रारंभ होते ही सटोरियों द्वारा सट्टा खिलाने एवं दाव लगाने की प्रक्रिया तेज़ हो गई है सटोरियों द्वारा हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाने की बात सामने आ रही है ।
Advertisements
वहीँ चलती चार पहिया वाहन में हाईटेक तरीके से IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते 6 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ़्तार । आरोपियों से नगदी 55,880/- रूपये सहित लैपटाप, १७ नग मोबाईल फोन, कम्यूनिकेटर मशीन तथा करोड़ो रूपये की सट्टा-पट्टी किया गया जप्त ।
गिरफ़्तार आरोपी -अविनाश दौलतानी, विजय परप्यानी , नवीन चावला, निखिल गोविन्दनी, उमेश राजवानी तथा अश्वनी मखीजा के विरुद्ध 4 क जुआ एक्ट एवं धारा 151 जा फ़ौ के तहत की गई कार्यवाही ।