रायपुर : कोविड केयर सेंटर की सी सी टी वी कैमरे से निगरानी ,सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से निगरानी

रायपुर 24 अप्रैल 2021 / कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए रायपुर जिले में एम्स और मेडिकल कॉलेज रायपुर के अलावा 14 कोविड केयर सेंटर संचालित है। जिनमें कुल बिस्तरों की संख्या 2106 , आईसीयू की संख्या 54 और ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 1193 है। इनमें सामान्य बिस्तरों की संख्या 859 है। इन कोविड केयर सेंटरों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है।

Advertisements

कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से आधुनिक संचार प्रणाली के माध्यम से नियमित रूप से निगरानी करते हैं।

जिले में इस पखवाड़े 11 नये कोविड केंद्र शुरू हो जाने से कोविड मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक रूप से इजाफा हुआ है। इनडोर स्टेडियम, वर्किंग वूमेन हॉस्टल फुण्डहर ,धरसीवा और तिल्दा विकासखंड मुख्यालय सहित साइंस कॉलेज अटारी, काइट धरसीवा रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा -नवापारा , कम्युनिटी हॉल आरंग , सेवा भारती सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर रायपुर , डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा- तिल्दा में नए सेंटर प्रारंभ हुए है।

जिले के कोविड केयर सेंटर में मरीजों के भर्ती होकर इलाज के लिए जिला कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है। यहां एंबुलेंस तथा होम आइसोलेशन की सुविधा भी प्राप्त की जा सकती है।