रायपुर- 5 अक्टूबर 2020/ खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने 5 अक्टूबर को अम्बिकापुर में काफिला रोककर सड़क दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार और उसके साथ बैठे बच्चे की मदद की। मंत्री श्री अमरजीत भगत अपने निवास से दरिमा एयरपोर्ट के निरीक्षण पर जा रहे थे। इस दौरान रायगढ़ रोड पर एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ देखकर काफिला रुकवाया और अपने काफिले की एक गाड़ी से घायल व्यक्ति और बच्चे को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। मंत्री श्री अमरजीत भगत ने इसके पहले भी अपना काफिला रुकवा कर जरूरतमंद लोगों की मदद की है। उन्हें आते जाते समय जब भी कोई जरूरतमंद दिखते हैं उनकी सहायता जरूर करते हैं।
Advertisements