रायपुर 13 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे जूनियर डॉक्टरो ने असुविधा एवं अव्यवस्था को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। कोरोना संकट काल में इस घोषणा से हड़कंप मच गया है। इससे अस्पताल की व्यवस्था चरमरानी तय है। मरीजों का उपचार भी प्रभावित हो जाएगा। नाराज चिकित्सकों ने अस्पताल के CMO को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। चिकित्सकों का आरोप है कि न तो पीपीई किट मिल रही है और न ही ग्लब्स। फेस मास्क सहित अन्य जरूरी सामान नहीं मिल रहे हैं। सारी दिक्कतों से कई बार अधीक्षक और डीन को अवगत कराया गया है। इसके बाद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।