रायपुर : राजधानी में स्पीड पेट्रोल पहली बार 90 रुपए पर सिर्फ 20 दिन में गैस 120 रुपए बढ़कर 840 हुई…

रायपुर : गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बावजूद सब्सिडी की रकम में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है। लोगों को खातों में 61 रुपए से ज्यादा की सब्सिडी नहीं आ रही है। पिछले महीने यही सब्सिडी 19 रुपए भी आई थी। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार 1 अप्रैल से खातों में सब्सिडी देना भी बंद कर देगी। ग्राहकों को इस बार सिलेंडर की कीमत देने के बाद उस पर किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं दी जाएगी। केवल 31 मार्च तक सिलेंडरों की बुकिंग पर ही सब्सिडी मिलेगी, इसके बाद की बुकिंग पर सब्सिडी बंद कर दी जाएगी। इसकी अधिसूचना मार्च में जारी होने की संभावना है।

Advertisements


राजधानी में बुधवार को पहली बार स्पीड पेट्रोल 90 रुपए लीटर के पार हो गया। बुधवार को शहर के पेट्रोल पंपों में सामान्य पेट्रोल 89.28 रुपए, स्पीड पेट्रोल 92.11 और डीजल 87.96 रुपए प्रति लीटर बिका। बेहद मामूली बढ़त के बाद सामान्य पेट्रोल भी एक-दो दिन में 90 रुपए लीटर के पार होने की अाशंका है। इसी तरह, केवल 20 दिनों में 765 रुपए में बिकने वाला सिलेंडर अब लोगों को 840 रुपए में मिल रहा है।

इस वृद्धि के अलावा गैस में जल्दी ही सब्सिडी पूरी तरह खत्म किए जाने की भी चर्चाएं हैं।


केंद्र सरकार के सेस और राज्य सरकार के वैट की वजह से पेट्रोल की कीमत 90 रुपए से ज्यादा हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 90 रुपए से ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इधर दूसरी ओर डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी नहीं रुक रही है। 72 रुपए लीटर में मिलने वाला डीजल अब लगभग 88 रुपए तक पहुंच गया है। इसका सीधा असर सवारी और सिटी बसों पर पड़ रहा है।

बस वाले लगातार अपने अनुसार किराया ले रहे हैं। दूरी के हिसाब से टिकट काटी जा रही है। डीजल महंगा होने की वजह से ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है। रायपुर से भिलाई-दुर्ग जाने वाले छोटे पार्सलों के लिए पहले 15 से 20 रुपए वसूल किए जाते थे, लेकिन प्रति पार्सल 40 से 50 रुपए तक लिए जा रहे हैं।

SOURCE : bhaskar.com