रायपुर- 16 अक्टूबर 2020/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययन-अध्यापन के संदर्भ में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई है। आज 16 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की 8 कक्षाएं सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश से 5661 विद्यार्थी लाइव ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित हुए। मण्डल के अधिकारियों ने बताया कि 19 अक्टूबर को कक्षा 9वीं से 12वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। आगामी कक्षाओं की समय-सारणी मण्डल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। इस समय-सारणी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा लाइव ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रदेश के समस्त विद्यार्थी अपने-अपने घर में पढ़ाई कर सकते हैं। इसके लिए मण्डल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर ऑनलाइन क्लास पर क्लिक करके विद्यार्थी कक्षा से जु़ड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह आगामी ऑनलाइन कक्षाओं की समय-सारणी भी मण्डल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर भी देखी जा सकती है।
रायपुर: लाइव ऑनलाइन कक्षा में शामिल हुए 5661 विद्यार्थी…
Advertisements