छत्तीसगढ़रायपुररायपुर: शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर गार्डन के लिए 13 लाख रुपया स्वीकृत, समाज में हर्ष….By Bhumika Dewangan - September 29, 2020FacebookTwitterWhatsAppLinkedinEmailPrintTelegram रायपुर- राजधानी के नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द स्थित शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर स्मृति उद्यान के जीर्णोद्धार के लिए समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के मांग पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन की अनुशंसा, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया ने 13 लाख ₹11000 स्वीकृत किया है।शहर जिला युवा धोबी समाज के अध्यक्ष अंबे बाघमार ने बताया सरकार के इस निर्णय से धोबी समाज में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने उम्मीद जताई अतिशीघ्र समाज के उत्थान के लिए रजक कल्याण बोर्ड का गठन होगा जो प्रक्रिया विधीन है। नगरीय प्रशासन विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने समाज के सक्रियता का सम्मान करते हुए पूर्ण सहयोग दिया और यह स्वीकृत राशि नगर निगम को प्राप्त हो चुकी है अति शीघ्र जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र चौबे, वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, जोन अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सावित्री मोहन साहू को आमंत्रित कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया जाएगा।गार्डन के रखरखाव के लिए ट्रस्ट समिति का भी गठन किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर को सौंपी जा रही है। विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व पर लगने वाले मेला को कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थगित किया गया है और मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना भी नहीं होगी, केवल समाज की ओर से ही दो ज्योति कलश की स्थापना रहेगी।