रायपुर: साग सब्जी की खेती कर लाखों रूपए कमा रहे हैं किसान…

रायपुर, 23 दिसम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ शासन ने वनाधिकार अधिनियम के तहत वनों के पास रहने वाले भूमिहीनों को उनके द्वारा काबिज वन भूमि पर वनाधिकार अधिनियम के तहत वनाधिकार पट्टा प्रदाय किए हैं। ऐसे ही एक हितग्राही गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के  जनपद पंचायत मरवाही की ग्राम पंचायत कटरा के रहने वाले श्री लल्लू राम पिता गोंविद जो कि पूरी तरह से भूमिहीन एवं अत्यंत गरीब थे एवं टूटी-फूटी झोपड़ी में निवास करते थे।

Advertisements

लल्लू राम का कहना है कि मेरे पास किसी भी प्रकार का आय का स्त्रोत नही था एवं मै भूमिहीन मजदूर था एवं दूसरों के यहां मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। यह तो सरकार का भला हो कि वन अधिकार अधिनियम के तहत मुझे 2.19 एकड़ भूमि का व्यक्तिगत पट्टा प्रदाय किया। शासन की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कूप निर्माण कराया गया। साग-सब्जी की खेती कर फसलों का उत्पादन कर रहा हॅू। इससे मुझे अभी तक 2 लाख की आमदनी हुई है। अब मैं और मेरा परिवार खुश है।