रायपुर : 25 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन….

स्वामित्व योजना से आबादी भूमि का किया जाएगा सर्वे

Advertisements

मेरी पंचायत मेरा अधिकारी-जनसेवाएं हमारे द्वार अभियान‘ के तहत
नागरिक घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा

रायपुर 20 जुलाई 2021/ रायपुर जिले में आगामी 25 से 31 जुलाई तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ‘‘स्वामित्व योजना‘‘ के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं नागरिक घोषणा पत्र का अनुमोदन की कार्यवाही की जाएगी। ‘मेरी पंचायत मेरा अधिकारी-जनसेवाएं हमारे द्वार अभियान के अंतर्गत पंचायतों से संबंधित नागरिक घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और इसे ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने विशेष ग्राम सभा हेतु अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी बनाया है और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देंशित किया है।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी होने पर निवासरत व्यक्तियों को भूमि स्वामी हक प्रदान किये जाने हेतु ‘स्वामित्व योजना‘ प्रारंभ की गई है। ‘स्वामित्व” सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ड्रोन के माध्यम से आबादी भूमि का सर्वे कर भूमिस्वामी को अधिकार अभिलेख प्रदान किये जाने की योजना है। इसके लिए राजस्व विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। योजना का क्रियान्वयन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संयुक्त समन्वय से किया जाना है। स्वामित्व योजना से जहां ग्रामवासियों को ग्रामीण संपतियों का अधिकार अभिलेख निर्माण हो सकेगा, वहीं प्रत्येक सम्पत्तिधारक को उसके सम्पत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, सम्पत्तियों पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा, सम्पत्तियों के पारिवारिक विभाजन, सम्पत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया सुगम हो सकेगा और पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद में कमी आएगी ।

इसी तरह इस योजना से ग्राम पंचायतों को सम्पत्ति शुल्क के रूप में स्थानीय आय का साधन प्राप्त होगा साथ ही ग्राम विकास की योजना बनाने में सुविधा होगी, शासकीय एवं सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा एवं रख-रखाव आसान तथा सम्पत्ति के नामांतरण एवं बंटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार प्राप्त हो सकेगा। जनपद और ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये अन्य विषय-वस्तु को ग्राम सभा के एजेण्डे में सम्मिलित किया जा सकता है।