
कोरोना वायरस महामारी के बीच विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए 7 मई को सरकार ने वंदे भारत मिशन शुरू किया। इसके तहत विदेशों में फंसे प्रवासियों के पहले बैच को वापस लाया गया। बीती रात दस बजकर बीस मिनट पर अबू धाबी से एयर इंडिया एक्सप्रेस 177 यात्रियों और चार बच्चों को लेकर कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इसके थोड़ी देर बाद यानी 10:32 बजे 177 यात्रियों और पांच बच्चों को लेकर एक और विमान दुबई से कोझिकोड एयरपोर्ट पर पहुंचा।
दरअसल भारत ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन के बीच विदेशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। इसे ‘वंदे भारत अभियान’ नाम दिया गया है। इसके पहले चरण के रूप में 64 उड़ानों और तीन नौसेना जहाजों को विदेशों में फंसे लगभग 15,000 भारतीयों को घर लाने के लिए भेजा जाएगा।