विदेश में फंसे लोगों को भारत लौटने के लिए लॉकडाउन में कितना खर्च करना पड़ेगा, आइये जानें सबकुछ

demo image

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में लगे लॉकडाउन का आज 43वां दिन है. लॉकडाउन (Lockdown 3.0) में कई देशों में भारतीय भी फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा ‘वंदे भारत मिशन’ शुरू कर रही है. इसके तहत करीब 15000 भारतीय कई चरणों में विदेशों से वापस लाए जाएंगे, लेकिन उन्‍हें अपनी यात्रा का खर्च खुद उठाना होगा.

Advertisements

विदेश से भारतीयों को वापस लाने के लिए 7 मई से 13 मई तक स्पेशल फ्लाइट्स चलेंगी. इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात के लिए 10, अमेरिका और ब्रिटेन के लिए 7-7, सऊदी अरब के लिए 5, सिंगापुर के लिए 5 और कतर के लिए 2 उड़ानें भेजेगा. एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इसी तरह मलेशिया और बांग्लादेश के लिए 7-7, कुवैत और फिलीपीन के लिए 5-5 और ओमान, बहरीन के लिए 2-2 फ्लाइट भेजी जाएंगी.