पश्चिम बंगाल में आज (06 अप्रैल 2021) तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में चुनाव कराने का फैसला किया था. तमिलनाडु में आज (06 अप्रैल 2021) राज्य की 234 सीटों पर, केरल की 140 सीटों और पुडुचेरी की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

आज असम में भी वोट डाले जा रहे हैं. असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के विभिन्न चरणों के तहत 06 अप्रैल को हो रहे मतदान में लोगों से रिकार्ड संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.
सुबह 9 बजे तक इतना मतदान हुआ
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक केरल में 3.21 फीसदी, तमिलनाडु में 0.24 फीसदी, पुडुचेरी में 0.38 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 4.88 फीसदी और असम में 0.93 फीसदी मतदान हुआ.
31 सीटों पर पश्चिम बंगाल में वोटिंग
बंगाल में चुनाव के तीसरे चरण में आज (06 अप्रैल 2021) 31 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 प्रत्याशियों के भागय का फैसला करेंगे. इनमें से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिला वोटर्स हैं. बंगाल में सुबह 7 से शाम 6.30 बजे तक वोटिंग होगी.
तमिलनाडु की सभी सीटों के लिए वोटिंग आज
राज्य की सभी 234 सीटों के लिए आज (06 अप्रैल 2021) एक ही चरण में मतदान होना है. इस चुनाव में 6 करोड़ 28 लाख वोटर्स सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगे. विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी, डेप्युटी सीएम पनीरसेल्वम, DMK चीफ एमके स्टालिन, ऐक्टर कमल हासन समेत 3998 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
असम में अंतिम चरण की वोटिंग
असम विधानसभा चुनाव में आज (06 अप्रैल 2021) तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत 337 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में सील हो जाएगी.
पुडुचेरी में भी वोटिंग
पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज (06 अप्रैल 2021) होनी है जिसके लिए 324 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. यहां 10,04,197 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं.
केरल में भी विधानसभा चुनाव
केरल में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं और सभी पर आज (06 अप्रैल 2021) एक ही चरण में मतदान होना है. यहां कुल 2 करोड़ 74 लाख मतदाता हैं जिनमें से 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा पुरूष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 41 लाख से ज्यादा है.