राजनांदगांव । सुबह अपने घर से जंगल में शौच के लिए गयी नाबालिग जबरदस्ती अनाचार की खबर का खुलासा हुआ
है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। खड़गांव में पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि 03 नवंबर को पीड़िता लगभग 09.30 बजे सुबह अपने पापा को खाना देने के बाद
शौच करने के लिए तेंदुडोंगरी जंगल गई थी। गांव का सुनील नेताम पीड़िता नाबालिग है यह जानते हुए भी उसका पीछा करते हुए उसके पास आया और हाथ को पकड़ने लगा। पीडिता ने मना कीया तो आरोपी ने पीड़िता के साथ तेंदु डोंगरी जंगल में जबरदस्ती अनाचार किया। आरोपी ने पीड़िता से बोला कि यदि किसी को बतायेगी तो जान से मार दूंगा।
फिर वहां से आरोपी फरार हो गया। तब पीड़िता डर कर घर आ गयी, डर के कारण घटना 04 नवंबर को शाम करीबन 06 बजे घटना के बारे में पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया। पीड़िता की लिखित शिकायत पर 05 नवंबर को थाना खडगांव में धारा 65, 351(3) बी०एन०एस०, 04 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी खड़गांव उप निरीक्षक गणेश यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित की गयी। ग्राम दिघवाड़ी में आरोपी के ठिकाने में दबिश देकर आरोपी सुनील कुमार और नेताम पिता नीरन नेताम (24) दिघवाड़ी थाना को खड़गांव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जबरदस्ती दैहिक शोषण करना स्वीकार किया गया। आरोपी को न्यायालय राजनांदगांव में ज्यु. मार रिमांड चाहने पेश किया गया।
मोहला 7 अप्रैल 2025। शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत…
- ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, हाट-बाजार, ब्लॉक और जिला मुख्यालय में लेंगे आवेदन …
- स्कूलों में स्वैच्छिक समर कैम्प 1 मई से 15 मई तक होगा आयोजन- कलेक्टर…
- महिलाएं बन रही आर्थिक दृष्टि से सशक्त एवं आत्मनिर्भर- हथकरघा उद्योग से प्रतिमाह कम…
राजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत कोलिहापुरी (छी) में जल संरक्षण की…
- जनसामान्य से कल 8 से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदनराजनांदगांव 07 अप्रैल 2025। मुख्य…
This website uses cookies.