सघन और स्लम बस्तियों में चलाया जायेगा हाइजिन अभियान, बिना मास्क पहने घर से निकले तो होगा जुर्माना

demo image

शहरी क्षेत्र क सघन एवं स्लम बस्तियों को संक्रमण मुक्त करने के लिये हाइजिन अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने नगर निगम आयुक्त को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए वार्ड पार्षदों की अगुवाई में टीम गठित की जायेगी। यह टीम वार्ड में सैनेटाइजेशन और सफाई कार्य सुनिश्चित करेगी और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी करेगी।
कलेक्टर ने कहा कि बिना मास्क के घर से निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है। जो लोग इसका उल्लंघन करते पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
सेवा देने के इच्छुक वालेंटियर्स जिला सेनानी के पास अपना नाम दर्ज करायें
कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए जो वालेंटियर्स अपनी सेवायें देना चाहते हैं वे जिला सेनानी अथवा सम्बन्धित थाने में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि 40 वर्ष से कम आयु के जो व्यक्ति कोरोना के विरुद्ध कोविड सेंटर, क्वारांटाइन सेंटर में वालेंटियर बनकर अपनी सेवा देना चाहते हैं वे भी जिला सेनानी के पास नाम दर्ज करायें।
सर्दी खांसी व बुखार के मरीजों व सफाई कर्मचारियों व वाहन चालकों की होगी रैण्डम सैंपलिंग
अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों, वाहन चालकों और सफाई कर्मचारियों का रैण्डम सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए टेस्ट कराया जायेगा। कलेक्टर ने सभी अस्पतालों के ओपीडी में विगत दो हफ्ते के भीतर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों तथा इन बीमारियों के उपचार के लिए दवा खरीदने वालों की सूची बनाने का निर्देश भी सीएमएचओ को दिया है।
बाहर से आने वाले सैनिकों की जानकारी देने कहा गया
कलेक्टर ने बिलासपुर जिले में स्थापित सीएएफ बटालियन, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जे एंड के रायफल्स संगठन में हॉट स्पॉट क्षेत्र से आने वाले सैनिकों का रैण्डम सैम्पलिंग कराने तथा ऐसे क्षेत्रों से आने वालों की सूचना कलेक्टर और सीएमएचओ को देने तथा उन्हें क्वारांटीन करने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने क्वारांटीन सेंटर बनाने के लिए भी कहा है।

Advertisements