1 / 6 MCC के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला होंगी क्लेयर कोनोर
इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान क्लेयर कोनोर (Clare Connor) मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के 233 सालों के इतिहास में अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बन गई है। पहले गैर-ब्रिटिश एमसीसी अध्यक्ष, कुमार संगकारा ने कॉनर को इस पद के लिए नोमिनेट किया है। कॉनर वर्तमान में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में महिला क्रिकेट के प्रमुख पद पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने 1995 में 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए अपना पहला मैच खेला था और वर्ष 2000 में संन्यास लेने से लगभग छह साल पहले अपने देश की कप्तानी की थी।
2 / 6 प्रियंका चोपड़ा और अनुराग कश्यप को TIFF 2020 के एम्बेसडर्स में किया गया शामिल
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का नाम टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2020 के 45 वें संस्करण के 50 एम्बेसडर्स में शामिल किया गया है। इस साल 45 वें संस्करण टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। TIFF का यह 45 वां संस्करण 10-19 सितंबर के दौरान आयोजित किया जाएगा।
3 / 6 26 जून: यातना पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय दिवस
International Day in Support of Victims of Torture: यातना पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय दिवस हर साल 26 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवीय अत्याचारों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, जो न केवल अस्वीकार्य है बल्कि अक्षम्य अपराध भी है।
4 / 6 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लॉन्च की ‘EBloodServices’ मोबाइल ऐप
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, हर्षवर्धन ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (ICRS) की ‘eBloodServices’ मोबाइल एप्लिकेशन को लॉन्च किया है। सेंटर फ़ॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) की ई-रक्तकोष टीम ने डिजिटल इंडिया योजना के तहत ‘eBloodServices’ मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया है।
‘eBloodServices’ एप्लिकेशन के जरिए कोई भी एक साथ चार यूनिट खून की मांग कर सकेगा और जिसे ब्लड बैंक वापस लेने के लिए 12 घंटे तक इंतजार करेगा। यह एप्लिकेशन किसी भी व्यक्ति को ऐप के माध्यम से ब्लड लेने का अनुरोध करने में सक्षम बनाएगा, और उसकी आवश्यक इकाइयां अपने ई-रक्तकोष डैशबोर्ड में IRCS, NHQ ब्लड बैंक में दिखाई देगी। यह निर्धारित समय के अंदरर ब्लड की डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। इस तरह यह ऐप COVID-19 महामारी की इस वर्तमान परिस्थिति के दौरान, उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, जिन्हें रक्त की बहुत जरुरत पड़ती है।
5 / 6 हिमाचल प्रदेश ने जीता साल 2020 का ई-पंचायत पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायती राज विभाग ने ई-पंचायत पुरस्कार-2020 का प्रथम पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा दिया गया । राज्य की इन सभी 3,226 पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की गई है और लोग यहां विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इन पंचायतों में परिवार रजिस्टर, जन्म, मृत्यु और विवाह के पंजीकरण जैसी विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन पंजीकृत हैं।
केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से ग्राम पंचायतों के कामकाज में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही लाने के प्रयास कर रहा है। ई-पंचायत पुरस्कार उन राज्यों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने पंचायतों के कार्यों की निगरानी के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया है।
6 / 6 लोक कलाकार गुलाबबाई को दिया जाएगा विठाबाई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
महाराष्ट्र सरकार ने लोक कलाकार गुलाबबाई संगमनेरकर को विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिए जाने की घोषणा की है। विठाबाई नारायणगावकर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ तमाशा (लोक कला) कलाकार को दिया जाता है। वर्ष 2018-19 का सम्मान गुलाबबाई संगमनेरकर को प्रदान किया जा रहा है। इस अवार्ड में 5 लाख रुपये का पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है।
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद