भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से हर सप्ताह प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार ( Employment News ) ने 15-21 अगस्त 2020 के अंक में भर्ती का एक फर्जी विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद उसे वापस ले लिया है। भर्ती विज्ञापन में बताया गया था कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले ऑफिस ऑफ द स्पेशल डिफेंस पर्सनल फॉरम नाम के संगठन में क्लर्क, वेलफेयर इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। लेकिन सरकार की फैक्ट चैक आर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने ऑफिस ऑफ द स्पेशल डिफेंस पर्सनल फॉरम को एक फर्जी संगठन करार दिया। पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, ‘मंत्रालय के अंतर्गत इस नाम का कोई संगठन नहीं है।’ इसके बाद रोजगार समाचार ने अपने भर्ती विज्ञापन को वापस लेते हुए इस त्रुटि के प्रति खेद जताया।
रोजगार समाचार ( Employment News ) ने अपने ट्विटर हैंडल @Employ_News से ट्वीट करते कहा, ‘रोजगार समाचार/ Employment News के 15-21 अगस्त 2020 के अंक में “Office of the ‘Special Defence’ Personnel Forum” शीर्षक से प्रकाशित रिक्तियों के विज्ञापन को उसकी सत्यता पुष्ट न होने के कारण वापस लिया जा रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक (@PIBFactCheck) के अनुसार संबंधित मंत्रालय में इस तरह का कोई संगठन नहीं है। इस संबंध में एक शुद्धिपत्र भी रोजगार समाचार के आगामी अंक (22-28 अगस्त) में प्रकाशित किया जाएगा। इस असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है। हम अपने पाठकों को आश्वस्त करते हैं कि रोजगार समाचार/ Employment News के विज्ञापनों की जांच व अनुमोदन की प्रक्रिया को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि आगे कोई त्रुटि न हो।’