राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए दृढ़ संकल्प के साथ कार्य योजना बना रही है जिसके परिपेक्ष में शासकीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रारंभ करने हेतु एक समग्र कार्ययोजना तैयार की गई है जिसके लिए छ ग शासन के शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला 12 मार्च 2020 को राजनांदगांव शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का अवलोकन करने पहुंचे थे राजनांदगांव नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने सर्वेश्वर दास म्युनिसिपल हाई स्कूल का प्रस्ताव देते हुए स्कूल के सभी सुविधाओं जैसे शहर के मध्य में स्थित होने, सुलभ आवागमन,पर्याप्त संसाधन, सुरक्षित घिरे खेल मैदान युक्त परिसर से अवगत कराया था छत्तीसगढ़ शासन ने महापौर के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए प्रदेश के 40 चयनित स्कूलों में सर्वेश्वर दास म्युनिसिपल हाई स्कूल को हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम शिक्षा संचालित होने वाले स्कूल के रूप में चयन कर शिक्षकों की पदस्थापना के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है जो राजनांदगांव के लिए एक उपलब्धि है इस स्कूल के संचालन से सभी आय वर्ग के पालकों के बच्चे यहां अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शासकीय स्कूल में ग्रहण कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें फीस का बोझ भी नहीं उठाना पड़ेगा और छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल के तहत यहां उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
महापौर हेमा देशमुख के प्रस्ताव की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि म्युनिसिपल स्कूल में
अँग्रेजी एवं हिंदी दोनो ही माध्यम से पढ़ाई होगी ।
शहर के शिक्षाविद,पालकगण, अग्रणी शिक्षा के पक्षधर शहर की सुधि जनता ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के प्रति साधुवाद ज्ञापित कर अच्छे प्रस्ताव के लिए आभार व्यक्त किया है।
सर्वेश्वरदास म्युनिसिपल स्कूल में अब अंग्रेजी माध्यम में भी होगी पढ़ाई, हेमा देशमुख के प्रस्ताव पर लगी मुहर….
Advertisements