सांसद संतोष पांडेय ने घायल को पहुंचाया अस्पताल

खैरागढ़। कवर्धा रोड पर ढिमरीन कुआं के पास एक कार बाइक सवार पर चढ़ गई। हादसे में बाईक सवार एक युवक के हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आईं है। घटना के समय वहां से गुजर रहे सांसद संतोष पांडेय ने 112 की मदद से उस घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisements

कार के सामने नंबर प्लेट के उपर डीएफओ लिखा हुआ है। वहीं कार के पीछे साइकिल बंधी है। यह वाहन डोंगरगढ़ के किसी ठेकेदार के नाम से पंजीकृत होना भी बताया जा रहा है। जिसका नंबर सीजी- 08-ए- 7799 है। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो घटना गुरुवार सुबह की है। कवर्धा की दिशा से लौट रही तेज रफ्तार कार बाइक सवार युवक पर चढ़ गई। हादसे में उस युवक के दाएं पैर में सिर एवं हाथ में गंभीर चोटें आई है। युवक का नाम संतोष निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी टिकरीपारा गंडई का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के दौरान साढ़े 9 बजे उसी रास्ते से गुजर रहे सांसद संतोष पांडेय ने घायल युवक को देख गाड़ी रोकी। राहगीरों की सहायता से 112 वाहन में घायल को अस्पताल भेजा। खैरागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।

सांसद ने दिखाई मानवता

यह दूसरा अवसर है जब सांसद संतोष पांडेय ने मानवता का परिचय दिया। इससे पूर्व इसी तरह से सड़क हादसे के बाद सांसद अपनी गाड़ी से ही घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बताया जातता है कि खैरागढ़ वन मंडल के डीएफओ रामवतार दुबे रोजाना आउटर में साइकलिंग करते हैं। इसके लिए वह कार से जाते हैं। हादसे के समय भी कार के पीछे साइकिल बंधी थी। लेकिन उस वक्त गाड़ी कौन चला रहा था, इसे लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।