सुकमा : ग्रामीणों के सपने हो रहे साकार :सुगम सड़को से जुड़ रहें है जिले के संवेदनशील गांव….

सड़क निर्माण के साथ क्षेत्र में विकास की गति ने पकड़ी रफ्तार

Advertisements

सुकमा 26 मई 2021जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी और सुदूर ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है। जिले के जिन क्षेत्रों में नक्सलवादियों के खौफ के कारण विकास नहीं पहुंच पा रहा था। अब उन क्षेत्रों में भी सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है, यातायात सुगम हो रहा है, शासन की योजनाएं प्रभावी तरीके से ग्रामीणों तक पहुंच रही हैं, अंदरुनी इलाकों के ग्रामीणों के जीवन का परिदृश्य भी अब बदल रहा है। सड़क निर्माण से गांवों में चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास तेजी से संभव हो रहा है।

20 वर्षों पहले सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कुन्ना को मुख्य मार्ग के संपर्क से जोड़ने की कवायद शुरु की गई, किन्तु कुछ कारणवश ग्रामीणों का यह सपना अधुरा रह गया। आज वही ग्रामीण अपने गांव से गुजरती चमचमाती सड़क के पूर्ण हो जाने से गदगद हैं। ग्राम पंचायत जंगमपाल से होते हुए कुन्दनपाल, कुन्ना, मिचवार, भुसारास और दुधिरास को एक सूत्र में जोड़ती 23 किलोमीटर सड़क ग्रामीणों की इस खुशी का कारण है। 20 वर्ष पहले जो सपना अधूरा रह गया था, शासन-प्रशासन की संकल्प से आखिरकार वो सपना आज पक्की सड़क के रुप में हकीकत बन गया है।

23 किलोमीटर की कुल लम्बाई में 17 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण हो चुका है और शेष 06 किलोमीटर सड़क निर्माणाधीन है। सड़कों के माध्यम से इन दुर्गम क्षेत्रों की समस्याओं की सूचनाएं अधिक त्वरित गति से प्रशासन तक पहुंच पाएंगी, जिसके कारण उनका समाधान भी तेजी से किया जा सकेगा। इसके साथ ही वनोपजों और कृषि उपजों की खरीदी-बिक्री में बिचैलियों की भूमिका समाप्त हुई है, अब ग्रामीण जन शासन द्वारा तय किए गए समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेच पा रहे हैं। बीमार अथवा आपदा-ग्रस्त ग्रामीणों को तेजी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।

बरसात में परेशानियों से भी मिलेगी निजात
कुन्ना सहित अन्य गांव के लोगों को क्षेत्र में सड़क निर्माण से आवाजाही में तो सहूलियत हुई ही है पर सड़क के साथ पुल निर्माण से उन्हें बरसात के दौरान भी सड़क मार्ग का उपयोग करने में अब कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी। इस सड़क मार्ग पर दो उच्चस्तरीय पुल का निर्माण भी सम्मिलित हैं, जिनकी सहायता से ग्रामीणों का आवागमन और भी सुखद होगा। पहला पुल कुन्ना के समीप पेदारास नाले पर निर्मित है जिसकी लम्बाई 24 मीटर हैं, वहीं दूसरा पुल मिचवार के समीप निर्मित किया जा रहा है जो 45 मीटर लम्बी है। पुल के निर्माण से ग्रामीणों को बरसात के दौरान आने जाने मंे होने वाली परेशानियों से निश्चित ही छुटकारा मिलेगा।  

सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में पूर्ण हुआ कार्य
अंदरुनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्यों की सफलता में सुरक्षा बलों का विशेष योगदान रहता है। सड़क निर्माण में लगे मजदूरों और अधिकारियों के साथ ही सुरक्षाबल के जवान भी दिन रात अपना फर्ज निभाते हैं ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का अवरोध ना हो और क्षेत्र के ग्रामीणों को शीघ्र अति शीघ्र सुगम आवागमन की सुविधा हो। 23 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण कार्य में चैबिसों घन्टे सुरक्षा की आवश्यकता पड़ी, जिसमें क्षेत्र के डीआरजी एवं सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई थी।

जंगमपाल से कुन्ना होकर गुजरती इस सड़क में हर पाँच किलोमीटर पर कैम्प स्थापित हैं, जिनकी सहायता और सतत निगरानी में पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। सुरक्षा-बलों की निगरानी में सड़कों, पुल-पुलियों, संचार संबंधी अधोसंरचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है, जिससे इन क्षेत्रों में भी शासन की योजनाएं तेजी से पहुंच रही हैं।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

13 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

16 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

19 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

19 hours ago

This website uses cookies.