सूरजपुर जिले के भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव छ.ग. शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री श्री भुपेष ने सोमवार को प्रस्तुत बजट में भटगांव विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों की अनेक नई सौगात दी है जिसमें ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम खोड़ में आमजनों की आवष्यकताओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 70 लाख रूपये की राषि की स्वीकृति दी हैं।
बजट वर्ष 2021-22 में जिले के भैयाथान में नवीन अनुविभागीय कार्यालय हेतु 52.80 लाख रूपये की राषि स्वीकृति के साथ भैयाथान शासकीय महाविद्यालय में 1 प्राध्यापक व 2 सहायक प्राध्यापक के नवीन पद की भी स्वीकृति दी है। कैलासनगर के छतरंग मार्ग में बलम्मा घाट पर पुलिया निर्माण व लांजित से पुमकी मार्ग में बनधरा नाला में पुल निर्माण हेतु 120 लाख रूपये की राषि, बेलासपुर से ओड़गी पहुंच मार्ग पर रिहन्द नदी में पुल निर्माण हेतु 200 लाख रूपये की राषि, झुमरपारा अटल चौक से बतरा होते हुए धरतीपारा तक पक्की सड़क निर्माण 2 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राषि, कसलगिरी से करमपुर तक पक्की सड़क निर्माण 1.50 किमी हेतु 225 लाख रूपये की राषि, ग्राम द्वारिकानगर से फुलवार मंजीरा तक पक्की सड़क निर्माण 3.00 किमी हेतु 450 लाख रूपये की राषी, बांसापारा स्कूल से बिलारों पहुंच मार्ग तक पक्की
सड़क निर्माण 2.00 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राषि, तेलगांवा चौक से रेलवे लाईन तक भटगांव पहुंच मार्ग 1.50 किमी हेतु 225 लाख रूपये की राषि, केवरा मेन रोड़ से महुआ तक पहुंच मार्ग 2.00 किमी हेतु 300 लाख रूपये की राषि, सुदामानगर से बतरा खुरसियापारा पहुंच मार्ग 2.50 किमी हेतु 375 लाख रूपये की राषि, सत्यनगर के जाबरपारा में पुलिया निर्माण हेतु 25.40 लाख रूपये की राषि, सिलफिली कॉलेज से हीराडबरी होते हुए लटोरी पहुंच मार्ग 6.00 किमी हेतु 900 लाख रूपये की राषि, सूरजपुर के खोड़ व्यपतर्वन योजना जलाषय हेतु 400 लाख रूपये की राषि, बिहारपुर के मचानटोला व चौकाटोला जलाषय हेतु 100 लाख रूपये की राषि, सूरजपुर के गंगोटी, कुर्रीडीह, करतमा सभी के लिए जलाषय योजना मरम्मत कार्य हेतु 400 लाख रूपये की राषि स्वीकृत की गई है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.