अंतरिक्ष की दुनिया में स्पेसएक्स (SpaceX) ने 24 जनवरी 2021 को एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने एक ही रॉकेट से 143 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेज दिया है. आपकों बता दें कि स्पेसएक्स अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी है.
आपको बता दें कि इससे पहले ये कीर्तिमान भारत के नाम था. भारत ने साल 2017 में एक रॉकेट से 104 सैटेलाइट को लांच करने का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले स्पेसएक्स ने एक साथ सबसे ज्यादा 48 सैटेलाइट को एक साथ अंतरिक्ष में भेजा था. ये कंपनी सैटेलाइट को लांच करने के लिए केवल 10 लाख डॉलर लेती है.
इन सैटेलाइट को पहले दिसंबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से इसे टाल दिया गया था. इसके बाद 22 जनवरी 2021 को भी खराब मौसम के चलते लॉन्च को स्थगित करना पड़ा था. स्पेसएक्स ने इन सभी सैटेलाइट को Falcon 9 से लॉन्च किया.
फ्लोरिडा के कैप कैनेवर्ल से भारतीय समय के अनुसार इसे रात 8 बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया गया. इन रॉक्टेस ने भारत के ऊपर से भी उड़ान भरी. इसरो ने भी बेंगलुरु में इसके सिंगनल को ट्रैक किया.
सैटेलाइट को लॉन्च करने का कार्यक्रम लगभग 90 मिनट तक चला. हर एक सकेंड के अंतराल पर सैटेलाइट अंतरिक्ष में जा रही थी. इन सैटेलाइट की मदद से स्पेसएक्स कंपनी साल 2021 तक ग्लोबल ब्रॉडबैंड इटरनेट की सुविधा देगी.
24 जनवरी 2021 को लॉन्च किए गए 143 सैटेलाइट में अमेरिका और जर्मनी के 48 अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट, 17 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट और 30 छोटे सैटेलाइट शामिल हैं. फाल्कन-9 रॉकेट ने शू बॉक्स के साइज वाले क्यूबसेट्स और बहुत भारी माइक्रो सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजा.
SOURCE- JAGRANJOSH.COM
राजनांदगांव।ग्राम सिंघोला मां लक्ष्मी युवा उत्सव समिति शक्ति चौक एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से…
राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…
जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…
कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…
डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…
This website uses cookies.