इंदौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा करेंगे। इसमें देश भर के स्वच्छ शहरों, राजधानी और नगर निगमों की रैंकिंग जारी की जाएगी। रिजल्ट को लेकर सभी की नजरें मध्य प्रदेश के इंदौर पर हैं। परिणाम को लेकर इंदौर नगर निगम परिषद में भी विशेष तैयारी की गई है। नगर निगम परिषद के हॉल में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। कर्मचारी अधिकारी सुबह 11 बजे से परिणाम घोषणा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखेंगे। इसकी तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई थी।
आपको बता दें कि स्वच्छता के मामले में इंदौर पिछले तीन सालों से नंबर 1 का खिताब जीत रहा है। ऐसे में इंदौर के लोगों को फिर से नंबर -1 मिलने की उम्मीद है। सभी को उम्मीद है कि इस बार भी इंदौर को नंबर -1 का खिताब ही मिलेगा। बता दें कि पिछले साल इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला था और भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी थी। यानी दोनों ही मामलों में मध्य प्रदेश के शहरों ने ही जीत हासिल की थी।
अधिकारी सीएम के साथ मौजूद रहेंगे
सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी देखेंगे। इसके लिए भोपाल में भी विशेष तैयारी की गई है। कोरोना महामारी के कारण, इस बार कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में बड़े पैमाने पर नहीं किया जा रहा है। फिर भी, वस्तुतः हर कोई इस कार्यक्रम में एक जिम्मेदार हिस्सा लेगा। पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, कमिश्नर प्रतिभा पाल भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मौजूद रहेंगे।