नई दिल्ली. केंद्रीय शैक्षणिक तकनीकी संस्थान (Central Institute of Educational Technology,CIET) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट – ciet.nic.in – पर एनसीईआरटी ऑडियो बुक लॉन्च कर दिया है. यह ऑडियो बुक छात्रों को ई-पाठशाला मोबाइल ऐप पर भी मिल जाएगी. प्राइमरी सेक्शन से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्र इसे ऑनलाइन ऐक्सेस कर सकते हैं. खासकर यह किताब दिव्यांग छात्रों के लिए काफी सहायक हो सकती है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा, ‘एनसीआरटी की किताबें अब ऑडियो फॉर्म में भी उपलब्ध हैं. वर्तमान समय में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह सुविधा दिव्यांग बच्चों के लिए काफी यूज़फुल होगी.’
बच्चे इस बुक को गूगल असिस्टेंट के जरिए भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
गूगल असिस्टेंट से ऐसे सुनें ऑडियो बुक
अपने फोन में ओके गूगल कहकर गूगल असिस्टेंट खोलें.
– गूगल असिस्टेंट ऐक्टिल होने के बाद बोलें ‘Talk to NCERT’
-असिस्टेंट आपके क्लास, चैप्टर, यूनिट्स और स्टोरी जो आप सुनना चाहते हैं उसके बारे में पूछेगा.
– आपको अपने ऑप्शन के बारे में बताना होगा. गूगल असिस्टेंट इसे प्ले करना शुरू कर देगा.
नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क की हो रही तैयारी
बता दें कि एनसीईआरटी ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी है. इस पर अंतिम रिपोर्ट इस साल दिसंबर तक सौंपी जानी है. इस फ्रेमवर्क के आने के बाद देश भर के स्कूलों की पढ़ाई को लेकर जरूरी बदलाव किए जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अगर दिसंबर तक नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क आ जाएगा तो इसे दिसंबर 2020 तक लागू कर दिया जाएगा.