13 महीने में एक करोड़ रुपये वेतन लेने वाली शिक्षिका को लेकर योगी सरकार सख्‍त..

लखनऊ. योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश के 25 स्कूलों में एक साथ काम करके महज 13 महीने में एक करोड़ रुपए वेतन हासिल करने के सनसनीखेज मामले में हुई एक शिक्षिका अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) की गिरफ्तारी के बाद भी असली गुनहगार को लेकर अनिश्चितता से घिरी है. जबकि योगी सरकार (Yogi Government) इस प्रकरण की जांच यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (UP police Economic Offences Wing) से  करा सकती है.

Advertisements

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि उन्हें अभी यह नहीं मालूम है कि इस मामले में जो शिक्षिका पकड़ी गई है वही असल अपराधी है या नहीं. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी और विभागीय संलिप्तता नजर आई तो हम आर्थिक अपराध शाखा जैसी बाहर की एजेंसियों के माध्यम से भी गहन जांच करवाएंगे.