राजनांदगांव:अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक संपन्न, नक्सल गतिविधियों एवं ज्वाइंट ऑपरेशन पर हुआ विचार विमर्श…

राजनांदगांव- नक्सल मोर्चे पर बेहतर समन्वय बनाने छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के पुलिस के आला अधिकारियों की अंतर- राज्यीय बैठक सीमावर्ती सल्हेवारा में शनिवार को हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कबीरधाम मध्यप्रदेश के बालाघाट जिलों के अधिकारी शामिल हुये।

Advertisements

इस बैठक में वर्तमान की नक्सल गतिविधियों तथा भविष्य में जॉइंट आपरेशन की क्या रूप रेखा होगी इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल आपरेशन गोरख नाथ बघेल व सीमा से लगे थानों के थाना प्रभारी तथा दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के आला अधिकारी उपस्थित थे ।