राजनांदगांव – आज जिले से 152 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई वही राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 95 साथ ही जिले के विकासखंड से 57 संक्रमित मरीज मिले आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3117 है और कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 1473 है।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्सेज और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं एक के बाद एक अधिकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है बढ़ते केस के साथ अस्पताल कोरोनावायरस का हॉट स्पॉट बन गया है डीन, अधीक्षक प्रबंधक से लेकर स्टीवर्ट तक कोरोना संक्रमित होकर इलाज करा रहे हैं।
आज राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र से 95 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई जिसमें सदर बाजार-04, बसंतपुर-01, गौरीनगर-02, अठारह एकड़-01,हमालपारा-04,इंदिरानगर-05. न्यु पुलिस लाईन-01, भरकापारा-02,बल्देवबाग-05, जनता कॉलोनी-01, कामठी लाईन-03,नंदई-03, शंकरपुर-05, रेवाडीह-01,लखोली-03,चौखडिया-02, दीनदयाल कॉलोनी-01, ममता नगर-03, जूनी हटरी-01, जीएमसीएच-04, रामनगर-02, स्टेशनपारा-01, शांतिनगर-01, तुलसीपुर-06, कसाईपारा-01, अन्य क्षेत्र-02, जी ई रोड-02, सृष्टि कॉलोनी-03, कन्हारपुरी-01, गोलबाजार-02, महेश नगर-02, बर्फानी आश्रम-04, डबरीपारा-01,गौशाला रोड-01,रामाधीन मार्ग-03, हरिओम नगर-02, न्यु खंडेलवाल कॉलोनी-01,वैशाली नगर-01,दुर्गा चौक-01, जेल कॉलोनी-01, कैलाशनगर-02, पूनम कॉलोनी-02, अनुपमनगर-01 से हैं।
जिले की विकास खंडों से आज 57 ने संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई जिसमें अंबागढ़ चौकी से 3, छुरिया से 13, डोंगरगांव से 6, डोंगरगढ़ से 8, खैरागढ़ से 6, मानपुर से 6, मोहला से 1, राजनांदगांव ग्रामीण से 9 एवं अन्य 5 है।