राजनांदगांव 3 अक्टूबर। नगर में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुये जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 5 अक्टूबर सोमवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में कोरोना जॉच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमेें प्रत्येक वार्डो में अलग अलग शिविर लगाकर कम से कम 5 हजार लोगों का कोरोना जॉच किया जाना है। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने निगम सीमाक्षेत्र में निवासरत सभी नागरिकों से उक्त तिथि को अपने अपने वार्ड में आयोजित शिविर स्थल में जाकर कोरोना जॉच कराने की अपील की है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने निःशुल्क मेगा कोरोना जॉच शिविर के संबंध में बताया कि कोरोना का कहर हमारे देश सहित प्रदेश एवं नगर में बढता जा रहा है। जिसके चैन को तोडने के लिये 5 अक्टूबर 2020 को निगम सीमाक्षेत्र के सभी वार्डो में कोरोना जॉच शिविर लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमे कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लडने की आवश्यकता है। क्योकि जो लडता है वही विजयी होता हैै। प्रत्येक उस व्यक्ति को कोरोना जॉच कराना है जिन्हंे सर्दी, खासी और बुखार है। जिन्हें खाने में स्वाद नहीं आता है तथा जिन्हें सास लेने में तकलीफ है और आक्सीजन लेबल कम है। इसके अलावा जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है एवं डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, हृदय रोग से पीडित है। इसके अलावा अन्य तकलीफ होने पर भी कोरोना की जॉच कराना है। तभी हम इसको पराजित कर सकते है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करे, बार बार साबुन से हाथ धोवें तथा सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे। इसके अलावा 5 अक्टूबर को वार्डाे में आयोजित निःशुल्क मेगा कोरोना जॉच शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जॉच कराने की अपील की है। ताकि कोरोना संक्रमण की पहचान की जा सके एवं सही समय में उसका ईलाज कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि जॉच करायेगे कोरोना भगायेंगे, दशहरा दिवाली, खुशहाली मनायेगे।