राजनांदगांव: डॉ रमन आज व कल राजनांदगांव के दौरे में…

राजनांदगांव- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज 6 एवं 7 नवंबर को दो दिवसीय राजनांदगांव शहर एवं विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉक्टर
सिंह कल छह नवंबर को दोपहर दो बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक अनुपम नगर रोड
स्थित अपने विधायक कार्यालय में जनता से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। तत्पश्चात कोरोना संक्रमण काल में भाजपा कार्यकर्ता सहित शहर के सामाजिक लोगों के दुखद निधन पर उन्हें शोक सांत्वना देने हेतु उनके घर जाएंगे।

Advertisements

जिला भाजपा कोषाध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि प्रमुख कार्यक्रम शाम 6:30 बजे शिवनाथ वाटिका में होगा, जहां पर कोरोना संक्रमण काल में मानवता की लाज रखने वाले सभी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा । इस सम्मान समारोह में जिले के सांसद संतोष पाण्डेय भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे । डॉ. सिंह रात्रि विश्राम शहर में ही करेंगे ।

भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर ने बताया कि सात नवंबर शनिवार को डॉ. रमन सिंह कुछ लोगों के घर मिलने जाएंगे, फिर दोपहर तीन बजे ग्राम सुंदरा में शाम चार बजे ग्राम नवागांव एवं पांच बजे ग्राम इंदावानी में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, तत्पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। डॉ. रमन सिंह के साथ जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह एवं वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे