राजनांदगांव : दवा दुकान सील ,घर में पॉजिटिव होने के बाद भी खोल रहा था दुकान….

राजनांदगांव – घर में पॉजिटिव मरीज होने के बाद भी शांति नगर चिखली के एक व्यक्ति को अपनी दुकान खुले रखना भारी पड़ गया राजस्व पुलिस एवं नगर की संयुक्त टीम ने आज उक्त दुकान को सील कर दिया इसी तरह लव टोन का उल्लंघन करने वाले नए बस स्टैंड के 3 भावों पर संयुक्त टीम ने छापा मारकर जुर्माना वसूला इस टीम का नेतृत्व तहसीलदार रमेश मोर कर रहे थे।

Advertisements


तहसीलदार श्री मोर्ने बताया कि शांति नगर चिखली स्थित दवा दुकान स्वाति मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा घर में कोरोनावायरस मरीज मिलने के बावजूद दुकान खोली जा रही थी। लोगों की शिकायत मिलने पर आज नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस विभाग और नगर निगम की टीम वहां पहुंची तो दुकान को खुला पाया उन्होंने इसे कोरोनावायरस आऊंगा उल्लंघन मानते हुए इस दुकान को सील कर दिया तहसीलदार ने बताया कि उक्त दुकानदार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था जिसे देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया और दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि घर से पॉजिटिव मरीज होने के बाद भी यदि कोई दुकान खोलता है तो उसकी दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।


श्री मोहन ने बताया कि इस तरह शाम 4:00 बजे तक दुकानों को बंद रखने करने का आदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया।इसके बावजूद कई दुकानदारों द्वारा शाम 4:00 बजे के बाद भी दुकानें खुली रखी जाती है उन्होंने बताया कि आज मैं बस स्टैंड का दौरा किया तो पाया कि वहां के तीन ढाबे खुले हुए हैं शाम 4:30 बजे के बाद भी इनको खुली पाकर केजीएन ढाबा से 5000, श्रीराम होटल से 5000 और जनता भोजनालय से 5000 कुल ₹15000 जुर्माना वसूला गया और इन ढाबा को बंद कराया गया तथा संचालकों को हिदायत दी गई कि यदि दूसरी बार शाम 4:00 बजे के बाद उनकी संस्थान खुली पाई जाती है तो डबल जुर्माना वसूला जाएगा उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस एवं नगर के लोग भी शामिल थे।