BIG BREAKING: रेप का आरोपी आईएएस सस्पेंड, सीएम ने दिए जांच के आदेश…

रायपुर छत्तीसगढ़ में बलात्कार के आरोप में घिरे आईएएस अधिकारी जनक प्रसाद पाठक को गुरुवार राज्य शासन ने सस्पेंड कर दिया आईएएस पाठक एवं जांजगीर चांपा जिले का कलेक्टर रहते हुए अपने चेंबर में महिला से बलात्कार का आरोप है इस संबंध में बुधवार देर शाम एफ आई आर दर्ज कराई गई थी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव आरपी मंडल को निलंबन की कार्रवाई के निर्देश दिए थे साथ ही मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisements

अश्लील वीडियो और फोटो भेजते थे

शिकायत के मुताबिक 31 मार्च को महिला ने एनजीओ के काम से पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक से उनके कार्यालय में मिली थी अपने काम के बारे में बताने के बाद कलेक्टर ने उसका मोबाइल नंबर लिया था महिला का आरोप है कि इसके बाद आईएएस पाठक उसे फोन करने लगे व्हाट्सएप कॉल भी करते थे अश्लील मैसेज और अश्लील वीडियो भी भेजना शुरू कर दिया महिला ने वे सारे चैट के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपी थे।

पुलिस पहुंची कलेक्टर चेंबर

जिले के पूर्व कलेक्टर जेपी पाठक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस पीड़िता को लेकर स्थल निरीक्षण करने कलेक्टर चेंबर पहुंचे जहां महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा पीड़ित से जानकारी ली गई और घटनास्थल का नक्शा तैयार किया गया। धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया।