नई दिल्ली सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं ।इसके लिए बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत नहीं होती। बस आपको यह तय करना है कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वह 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए।
यह बिटियो का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है। 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें न्यूनतम 250 और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए सालाना जमा कर सकते हैं ।यह स्कीम तब मैंचयोर होगी । जब बेटी 21 साल की हो जाएगी । हालांकि इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जब तक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती।
15 साल तक ही पैसे जमा होते है।
इस स्क्रीन की अच्छी बात यह है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते ।अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा । फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7.6 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दे रही है ।यह स्कीम घर की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है । अगर कोई जुड़वा है तब तीन बेटियां भी इस स्कीम का फायदा ले सकती है।