टीकाकरण को लेकर आदिवासी अंचलों में भी देखा जा रहा भारी उत्साह, लगाए जा रहे विशेष शिविर
धमतरी / कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान पूरे देश एवं प्रदेश सहित जिले में भी तेजी से चल रहा है। इस अभियान में हर वर्ग के लोग कड़ी-दर-कड़ी जुड़कर खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की कवायद कर रहे हैं। टीकाकरण के प्रति उत्साह शहरों के साथ-साथ ग्रामों व दूरस्थ अंचलों के लोगों में भी देखा जा रहा है।
ऐसा ही एक उदाहरण नगरी विकासखण्ड के सीतानदी-उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत करही में देखने को मिल रहा है, जहां संयुक्त विभागीय अमलों के लगातार प्रचार-प्रसार के बाद काफी संख्या में ग्रामीण आगे आकर वैक्सिनेशन करवा रहे हैं।
जनपद पंचायत नगरी के सी.ई.ओ. श्री पी.आर. साहू ने बताया कि सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व क्षेत्र की ग्राम पंचायत करही के 351 पात्र ग्रामीणों में से 333 लोगों ने टीका लगवाया है। उन्होंने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जो कि स्वास्थ्य विभाग के रिसगांव सेक्टर में स्थित है। बीहड़ जंगल व सोंढूर नदी को पार करके टीकाकरण केन्द्र रिसगांव जाना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम न था।
फिर भी ग्राम पंचायत करही की महिला सरपंच श्रीमती राधिका कुंजाम और पंचायत सचिव श्री विष्णु नेताम ने ग्रामीणों को लाने, ले जाने के लिए टैªक्टर की व्यवस्था भी की, फिर भी ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसे देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री जितेन्द्र कुर्रे ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्राम करही में भेजने का निर्णय लिया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां विशेष शिविर लगाया गया।
इसके बाद भी बीहड़ क्षेत्र में दूर-दूर तक फैले ग्राम मासुलखोई, करही, उजरावन, मांदागिरी एवं जोरातराई के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 351 ग्रामीणों को वैक्सिनेशन के प्रति जागरूकता के चलते शिविर तक लाना काफी दुष्कर सिद्ध हुआ। फिर ग्रामीणों के घर-घर जाकर टीका लगवाने का फैसला लिया गया, जिसके बाद 351 में से 333 लोगों का टीकाकरण 22 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया गया, जो कि लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 95 प्रतिशत है।
इस प्रकार क्षेत्र विशेष की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासनिक अमले के द्वारा द्वारा फौरी तौर पर निर्णय लेकर ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया।
ज्ञात हो कि वर्तमान समय में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में लगातार टीकाकरण किया जा रहा है तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर ने जिलावासियों से पुनः अपील की है कि कही-सुनी बातों व अफवाहों में न पड़कर वैक्सिनेशन कराकर स्वयं को तथा परिवार को सुरक्षित रखें, क्योंकि कोविड के संक्रमण से बचने का वर्तमान में एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है इसलिए अपने अंदर से डर, झिझक और भ्रांतियों का त्याग कर आवश्यक रूप से टीका लगवाएं।