महासमुन्द् पुलिस थाना बागबाहरा की कार्यवाही
महासमुंद पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को कोरोना महामारी संक्रमण के चलते लॉकडाउन की अवधि में थाना क्षेत्र के गांव-गांव एवं उडिसा राज्य से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्तत निर्देशों का पालन करते हुए थाना बागबाहरा में आज दिनांक 27/04/2021 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 04 LW 9042 में खरियार रोड उडिसा से अंग्रेजी शराब परिवहन करते रायपुर जा रहे है कि मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 6580 मय चालक के साथ रवाना होकर पिथौरा चौक बागबाहरा पहुचकर मुखबिर के बताये अनुसार उक्त वाहन का इंतजार कर रहे थे
की कुछ देर बाद एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार आते दिखा जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहन के द्वारा रोकने का प्रयास करने पर वाहन क्रमांक CG 04 LW 9042 का चालक अपने वाहन को काफी तेजी व रफ्तार से भगाते हुये झलप रोड तरफ ले गया जिसे पिछे करते हुये जाने पर झलप रोड हिना फार्म हाउस के पास दारगांव ,सिर्री के मध्य में रोड किनारे के एक महुआ पेड़ में उक्त वाहन का चालक अपने वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था वाहन क्रेटा कार क्रमांक CG 04 LW 9042 के पास जाकर देखने पर एक व्यक्ति चालक सीट में एवं दुसरा व्यक्ति उसके बगल सीट में बैठा मिला चालक से पूछताछ करने पर वह अपना नाम एवं पता नितिन सोनी पिता बी0आर0 सोनी उम्र 29 साल साकिन हर्षित बिहार कालोनी के पास बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर तथा बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम एवं पता प्रकाश सोनी पिता भूषण लाल सोनी उम्र 30 साल साकिन बंजारी नगर शिव मंदिर के पास रांवाभाठा थाना उरला जिला रायपुर का रहने वाले बताये तथा उक्त दोनों व्यक्तियों को वाहन में रखे सामान के बारे में पूछने पर खरियार रोड उडिसा से अंग्रेजी शराब संयुक्त रूप से परिवहन कर रायपुर ले जाना बताये ।
आरोपीयों के पास से 01. एक सफेद रंग की हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 04 LW 9042 पुरानी इस्तेमाली क्षतिग्रस्त हालत में कीमती करीब 8,00,000 रूपये , 02. उडिसा राज्य निर्मित 06 नग मेकडावल नम्बर वन का बाटल प्रत्येक बाटल वाली शिशि में 750 /750 एमएल कुल 4500 एमएल कीमती 3900 रूपये , 03. 12 बाटल आफिसर च्वाईस प्रत्येक बाटल वाली शिशि में 750 / 750 एमएल कुल 9000 एमएल कीमती 6840 रूपये , 04. 12 नग अद्धी आफिसर च्वाईस प्रत्येक अद्धी वाली शिशि में 375 / 375 एमएल कुल 4500 एमएल कीमती 2940 रूपये 05. 18 नग आफिसर च्वाईस अंग्रजी शराब का बाटल शिशि टुटकर ढक्कन तथा 18 नग आफिसर च्वाईस अंग्रजी शराब का अद्धी शिशि टुटकर ढक्कन , 06. वाहन चालक नितीन सोनी के पास से एक विवों वि 15 प्रो कंपनी का मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली कीमती 15,000 रूपये तथा नगदी रकम 1500 रूपये एवं वाहन क्रमांक CG 04 LW 9042 का एक आर0सी0 बुक जो उसके पिता बुलाकी राम सोनी के नाम से रजिस्टर्ड है एवं स्वयं का एक ड्रायविंग लायसेंस , 07. आरोपी प्रकाश सोनी के पास से एक विवो कंपनी का मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली कीमती 10,000 रूपये तथा नगदी रकम 700 रूपये कुल जुमला शराब 18,000 एमएल कीमती 13,680 रूपये कुल जुमला कीमती 8,40,880 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाह के जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
आरोपीयो का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से एवं आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर दिनांक समय सदर को गिरफ्तारी किया गया मामला अजमानतीय होने से आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 86/2021 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सम्पत महापात्र, आरक्षक एकलब्य बैंस, महेत्तर साहू ,भुपेन्द्र् चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।
जप्त मशरूका –
- एक सफेद रंग की होण्डई क्रेटा कार क्रमांक CG 04 LW 9042 पुरानी इस्तेमाली क्षतिग्रस्त हालत में कीमती करीब 8,00,000 रूपये
- उड़ीसा राज्य निर्मित 06 नग मेकडावल नम्बर वन,12 बाटल आफिसर च्वाईस प्रत्येक बाटल ,12 नग अद्धी आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब, जुमला शराब 18,000 एमएल एवं जुमला कीमती 13,680 रूपये
- दो नग पुराना इस्तेमाली टच स्क्रीन मोबाईल कुल कीमती 25,000 रूपये
- कुल नगदी रकम 2200 रूपये
- एक नग ड्रायविंग लायसेंस एवं एक नग वाहन का आर0सी0 बुक
कार्यवाही की कुल जुमला कीमती – 8,40,880 रूपये