Demo photo
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में इसे रोकना भारत के लिए एक चुनौती बन गया है भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिनमें कुल 246628 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 6929 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर कोविड-19 की दैनिक प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 88896 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है अभी तक के 84344 परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 3481 की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ राज्य के मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से आज कुल 7, जशपुर से 5, रायगढ़ से 2, कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
वहीं राज्य में आज 76 नए कोरोना पाजिटिव मरीज की पहचान की गई है जिला रायपुर से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 9, बलरामपुर से 5, कवर्धा व महासमुंद से 4-4 बलौदा बाजार से 3, जांजगीर से 2, राजनांदगांव से 1 मरीज मिले आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी की गई है।
राज्य में कोरोनावायरस प्रभावित 803 सक्रिय मरीज है। वर्तमान में 48776 यात्री/व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन में है प्रदेश में कुल 19745 क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं जिनकी कुल क्षमता 704423 जिनमें वर्तमान में कुल 231169 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं आज अन्तरार्राज्यीय फ्लाइट से यात्रा कर 255 यात्री अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए हैं आई.आर. एल. रायपुर में अब तक कुल 4170 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई है।