मुंगेली : पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव निकला तो सील हुआ थाना, 63 की हुई जांच..

मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली (Mungeli) जिले में पुलिस के एक जवान के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिसवाले के संक्रमित होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में एहतियात के तौर पर फास्टरपुर थाने को सील कर दिया. कोरोना संक्रमण का खतरा देख सिटी कोतवाली के मेन गेट में ताला लगा दिया गया, वहीं लोरमी थाने में भी एक ही गेट खोलने की इजाजत दी गई है. सिटी कोतवाली में जहां सिर्फ एक विंडो खोला गया, वहीं लोरमी में बिना सैनेटाइजेशन किसी के आने पर पाबंदी लगा दी गई. इधर, पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार के सदस्यों और जिले के 63 पुलिस अफसरों व अन्य जवानों की जांच की गई.
पुलिसकर्मी को रायपुर भेजा गया
मुंगेली के पुलिसवाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे तत्काल रायपुर भेज दिया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव जवान के परिजनों और जिले के 63 पुलिस अफसरों और जवानों का टेस्ट भी किया गया. जांच के दौरान 57 पुलिसकर्मियों के सैंपल निगेटिव पाए गए, वहीं अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. इधर कोरोना पॉजिटिव जवान के परिवारवाले भी जांच में निगेटिव पाए गए हैं.

Advertisements