राजनांदगांव 9 जून। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिये निविरोध निर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती फुलो देवी का निर्वाचन के बाद प्रथम राजनांदगांव आगमन पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के नेतृत्व में महिला नेत्रियों एवं कांग्रेसजनों ने गरिमामयी एवं आत्मीय स्वागत किया।

प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव कुसुम दुबे ने बताया कि राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फुलोदेवी नेताम जी राज्यसभा निर्वाचन के बाद मॉ बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ प्रवास पर थी, वापसी में राजनांदगांव आगमन पर राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अगवायी में उनका पुष्प हार एवं बुके देकर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने सांसद महोदया को राजनांदगांव के विकास की कार्ययोजना एवं कोरोना संक्रमण काल में निगम एवं कांग्रेसजनों के द्वारा किये गये कार्य से अवगत कराया।
स्वागत से अभिभूत हो श्रीमती नेताम ने शहर विकास की कार्ययोजना एवं कोरोना युद्ध में जूटे प्रत्येक कांग्र्रेसजनों के कार्यो की सराहना की एवं भविष्य में भी विकास के लिये सतत संकल्प के साथ कार्य करने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारी हेमलता साहू, सरिता वर्मा, सुधा सरोज, सरिता परगनिहा, शारदा तिवारी, प्रदेश सचिव कुसुम दुबे, पार्षद दुलारी साहू, सुनीता फडनविस, पूर्णिमा नागदेवे, निकहत परवीन सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।