रायपुर: आज रायपुर नगर निगम के जोन अध्यक्ष का चुनाव हुआ । समस्त जोन आयुक्त निर्धारित तिथि आज दोपहर 12 बजे से अपने- अपने जोन में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये।
जोन अध्यक्ष चुनाव के पहले चुनाव संबंध में बैठक बुलाई गई थी, महापौर एजाज ढेबर ने यह बैठक बुलाई थी, जहां जोन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई थी।
जोन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने-अपने जोनल कार्यालय में नामांकन दाखिल करके . सभी प्रक्रिया होने के बाद दोपहर को मतदान, उसके तत्काल बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा किया गया।
रायपुर नगर निगम के जोन अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ी पटखनी दी है. 10 जोन में से 8 जोन में कांग्रेस ने जीत हासिल करने में कामयाबी पाई.
कांग्रेस की ओर से
जोन- 2 में बंटी होरा,
जोन – 4 में प्रमोद दुबे,
जोन – 5 में मन्नू विजेता यादव,
जोन – 6 में निशा देवेंद्र यादव,
जोन – 7 में मनिराम साहू,
जोन – 8 में घनश्याम छत्री,
जोन – 9 में प्रमोद मिश्रा
जोन – 10 में आकाश दीप शर्मा ने जीत हासिल की
वहीं जोन – 3 में क्रास वोटिंग की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा.
जोन – 3 में अमितेष भारद्वाज और कमरान अंसारी दावेदार थे, जिसमें से अमितेष को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन एक सदस्य के क्रास वोटिंग की वजह से भाजपा के प्रमोद साहू 4 वोट हासिल कर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.
जोन – 1 से भाजपा के विनोद अग्रवाल निर्विरोध जीते.
विजयी जोन अध्यक्ष
जोन- 1: विनोद अग्रवाल- निर्विरोध भाजपा
जोन- 2: बंटी होरा- कांग्रेस
जोन- 3: प्रमोद साहू- भाजपा
जोन- 4: प्रमोद दुबे – निर्विरोध – कांग्रेस
जोन- 5: मन्नू विजेता यादव- कांग्रेस
जोन- 6: निशा देवेंद्र यादव- कांग्रेस
जोन- 7: मनीराम साहू- कांग्रेस
जोन- 8: घनश्याम छत्रिय- कांग्रेस
जोन- 9: प्रमोद मिश्रा- कांग्रेस
जोन- 10: आकाशदीप शर्मा- कांग्रेस