कवर्धा नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ न्याय की फरियाद लेकर थाना कुंण्डा आकर एफआईआर दर्ज कराई कि आरोपी फेकु डहरिया निवासी घोटिया थाना कवर्धा के द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर मुझे मेरे घर वालों से दूर भगा कर अपने साथ ले जाकर लगातार डेढ़ साल से मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा है, और अब मुझसे शादी करने से साफ-साफ इंकार कर रहा है कि रिपोर्ट पर थाना कुंडा में धारा 363 ,366, 376 पास्को एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग बालिका से संबंधी गंभीर अपराध होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया । जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेंद्र कुमार बेताल से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी कुंडा निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में उक्त मामले की विवेचना किया गया ।
जिस पर जल्दी पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ और विवेचना दौरान आरोपी पिता राजेश उम्र 21 वर्ष निवासी घोटिया थाना कोतवाली को उसके मकान से 28 जून 2021 को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव के नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक चिंताराम देशमुख अरुण बघेल अजय चंद्रवंशी मनोज शर्मा महिला आरक्षक दुर्गा लहरें शकुंतला एवं नगर सैनिक महेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।