राजनांदगांव -जिले में कोरोना का अटैक दिनों दिन अब तेज होता जा रहा है प्रवासियों के बाद अब शहरी इलाकों व मरीजों के संपर्क में आए लोगों में भी यह संक्रमण मिलने लगा है।
राजनांदगांव जिले मे चार कोरोना पाजिटिव की पहचान की गई है जिसमे तीन स्वास्थ कर्मी है जो कि सामुदायिक केन्द्र डोगरगांव मे कार्यरत है इसी तरह आम्बागढ चौकी मे एक महिला कोरोना के चपेट मे आया है सभी को कोविड 19 अस्पताल मे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।
राजनांदगांव जिले मे चार कोरोना पाजिटिव की पहचान हुई है चार कोरोना पाजिटिव मे तीन पाजिटिव डोगरगांव के स्वास्थ कर्मी है और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोगरगांव में कार्यरत है जिसमे एक आया, एक आयुष विभाग और एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की पुष्टी जिले के मुख्यचिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी मिथलेश चौधरी ने की है सभी संक्रमित मरीजों को मेडिकल कॉलेज मे बने कोविड 19अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है । जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले मे अभी तक कोरोना के 86 पाजिटिव मरीजो की पहचान की जा चुकी है वही 56 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है अब जिले के 20 एक्टीव मरीज का ईलाज कोविड 19 अस्पताल मे किया जा रहा है ।पुरे जिले मे 44 जगहो को क्नेटेनमेट जोन बनाया गया है इसी तरह विभिन्न कोरोनटाईन सेंटर मे 4566 प्रवासी मजदूरो को रखा गया है ।
राजनांदगांव जिले मे आज सुबह ही अम्बागढचौकी मे एक करोना संक्रमण की चपेट में आया है । इस खबर से नगर में काफी हड़कंप मचा हुआ है
गंडई के ग्राम सुखरी हरडंडा में विगत दिनों मिले एक-एक कोरोनावायरस संक्रमित–
गंडई ब्लॉक मुख्यालय में कोरोनावायरस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है 14 जून को 2 कोरोनावायरस के मरीज मिलने की पुष्टि हुई है बताया जाता है कि सुकरी गांव के बैंगलोर से एक प्रवासी मजदूर 8 जून को आया हुआ बताया गया है जिसके सैंपल 12 जून को लिया गया दोनों ही मरीज को को रिटेन किया गया था वहीं 14 जून को पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है हार्ड अंडा में आए प्रवासी मजदूर जो दिल्ली से 1 जून को आया हुआ था जिसका सैंपल 12 जून को लिया गया था वही 14 जून को पॉजिटिव रिपोर्ट होने की पुष्टि हुई है। सुकरी हाय डंडा में केस की पुष्टि होने के बाद एसडीएम डॉ दीप्ति वर्मा ,तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, गंडई एसडीओपी राजेश जोशी, टी आई सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला स्पॉट में जाकर सभी कागजी कार्रवाई करते हुए दोनों ही गांव के 1 किलोमीटर के दायरे को सील किया गया दोनों मरीजों को राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल रिफर किया गया।
डोंगरगांव की मटिया वार्ड में मिला विगत दिनों एक कोरोना मरीज–
डोंगरगांव नगर के मटिया में वार्ड में पूर्णा पॉजिटिव मिलने की सूचना पर स्थानीय मेडिकल टीम संक्रमित युवक को लेने उनके घर पहुंची इसके बाद सभी कार्रवाई के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
वही छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने
राजनांदगांव, मानपुर, मोहला, अम्बागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका और खैरागढ़ रेड जोन घोषित किया है और डोंगरगांव और छुईखदान को ऑरेंज जोन घोषित रखा है ।
डोंगरगांव और छुईखदान ऑरेंज जोन घोषित