कवर्धा : कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, बच्चों एवं नागरिकों को कर रहे हैं जागरूक….

चाईल्ड लाईन 1098 की टीम प्रति दिवस कर रहे हैं कोरोना संक्रमण से बचाव के जागरूकता अभियान

Advertisements

कवर्धा, 28 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा एवं अध्यक्ष आस्था समिति श्री दौलत राम कश्यप के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में चाईल्ड लाईन 1098 कबीरधाम की टीम द्वारा प्रति दिवस जिले के विभिन्न गांव, शहरों के स्लम क्षेत्रों में जाकर बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के जागरूक कर रहे हैं। टीम के द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए शासन प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करें।

लोगों बताया जा रहा है जिसमें मास्क का सही एवं नियमित उपयोग, शारीरिक एवं सामाजिक दूरी को बरकरार रखना, नियमित बार बार साबुन से हाथ धोने का कार्य, अपनी बारी आने पर टीकाकरण अनिवार्य करावें। बच्चों को मास्क का निःशुल्क वितरण एंव हाथ धुलाई का अभ्यास भी कराया जा रहा है।

जिले के चिल्फी, अचानकपुर, सिंघनपुरी, घोठिया एंव शहरों में देवारपारा, अटल आवास, पैठुपारा में जागरूकता अभियान किया गया है। लोगों को जागरूक करने चाईल्ड लाईन टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। जिसमें चन्द्रकान्त केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश निर्मलकर, दुर्गा साहू, तबस्सुम खान, तेजकुमार, भगत राम यादव, रामलाल पटेल शामिल हैं।