राजनांदगांव खैरागढ़: शराब के नशे में स्कूटी सवार दो युवकों ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मारा…

खैरागढ़। प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है राजनांदगांव जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ प्रशासन कोविड-19 के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है वही लोगों में काफी लापरवाही देखी जा रही है वही शराब के नशे के कारण खैरागढ़ क्षेत्र की सड़कों में हो रहे हादसे दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं बीते दिन ऐसे ही एक मामले में ग्राम जालबांधा के बाजार चौक मोड में नशे में धुत स्कूटी सवार दो युवकों ने पीछे से आकर मोटरसाइकिल सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी।

Advertisements


दुर्घटना में अपने रास्ते जा रहे बाइक में सवार सुनील साहू निवासी ग्राम मोहंदी के दाहिने हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। सुनील ने बताया कि वह अपने गांव मोहंदी से कुछ खरीददारी करने जालबांधा की ओर जा रहा था तो फिर बाजार से पहले मोड़ के पास पीछे से उसे स्कूटी सवार दो युवक ने ज़ोर से ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार व स्कूटी सवार दोनों युवक घायल हो गए।


दुर्घटना के बाद नशे में धुत स्कूटी सवार दोनों युवक मौके पर ही बेहोश हो गए जबकि बाइक सवार युवक के परिचित ने 112 डायल कर पुलिस को बुलाया जिसके बाद तीनों युवकों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन स्कूटी सवार एक युवक जिसका नाम भोलाराम रायपुर बताया जा रहा है नशा फटते ही सिविल अस्पताल से चिकित्सकों को बिना सूचना दिए फरार हो गया जबकि उसका एक साथी नशे में धुत अस्पताल में भर्ती है और बेहोश है ,मामले में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त युवक का बयान लिया है जबकि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार नशे में धुत दोनों युवकों की वास्तविक जानकारी नहीं मिल पाई है।

Source:dainikdava