राजनाँदगाँव : जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष के तीन दिन : पार्षद ऋषि शास्त्री के अथक प्रयास से मृत्यु हार गई जीवन जीत गया…

अपने साथी पक्षी को बचाने का जुनून इन पक्षियों से सीखे 3 दिनों तक सरे जूझ रहे थे

Advertisements

राजनाँदगाँव :- एक पक्षी (बाज) तीन दिनों से गौरव पथ स्थित वन विभाग कॉलोनी के 60 फिट ऊपर पेड़ में फंसा हुआ था,आस-पास से वन विभाग कर्मचारियों की नजर अचानक बाज पर पड़ी जिसके बाद जान बचाने रेस्क्यू प्रारम्भ किया गया कई प्रयास विफल रहे अंततः विभाग द्वारा सारी जानकारी पार्षद ऋषि शास्त्री को दी गई पार्षद ऋषि शास्त्री मौके पर पहुचे जिसके बाद उन्होंने निगम से उपकरण वाहन और कर्मचारी उपलब्ध कराया जिसके बाद 1 घंटे में पक्षी को निचे लाने में सफलता मिली।


पक्षी सुरक्षित वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
विभाग की ओर से खान जी,बक्शी जी,सकलेचा जी एवं अखिलेश शर्मा ने अपनी भूमिका निभाई।