राजनांदगांव बिग ब्रेकिंग: शहर के लखोली क्षेत्र से 3, जिले मे कुल 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि CMHO डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने की…

राजनांदगांव- जिले में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है शहर एवं ग्रामीण से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है वही राजनांदगांव शहर से बुरी खबर मिल रही है मिली जानकारी के अनुसार
शहर के लखोली में 3, खैरागढ़ और चौकी से 2-2 और डोंगरगढ़ से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है।
आपको बता दें की विगत दिनों पहले राजनांदगांव शहर के लखोली वार्ड का रहने वाला युवक कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया जिसकी 2 दिन पूर्व मौत हो गई, युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया लखोली सहित आसपास के एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया।
आज मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में 8 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज की CMHO डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने पुष्टि की है।
सभी मरीजों को राजनंदगांव स्थित कोविड-19 मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री में ले जाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisements

Photo by: balaji studio