राजनांदगांव: शहर के पूर्व में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के परिजनों को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर दी गई समझाईश…

राजनांदगांव- शहर के पूर्व में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के परिजनों को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर समझाईश दी गई।

Advertisements

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के नेतृत्व में आज दिनांक 06.09. 2021 को राजनांदगांव शहर के पूर्व में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के माता, पिता को कार्यालय नगर पुलिस अधीक्षक में बुला कर समझाईस दिया गया।

उनसे कहा गया कि अपने-अपने बेटों की दिनचर्या पर नजर रखें। यदि उनका बेटा कही बाहर गया है और घर वापस आने के बाद उनके जेब की जरूर तलाशी लें कि वे नशीला पदार्थ तो नहीं रखा है, चाकू या किसी प्रकार का औजार तो नहीं रखा है, समय पर घर लौटता है कि नहीं ध्यान देवें और देर रात तक घर से बाहर जाने पर अंकुश लगावें।

उनके दोस्तों के बारे में भी जानकारी जरूर रखें। उनके बिस्तर व सामान का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। यदि उनके पास से नशीला पदार्थ व धारदार हथियार मिलता है तो उन्हें समझाईश दें नहीं मानने पर तत्काल संबंधित थानों में जाकर अपने बेटों के बारे में बताये ताकि उनको गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सके ।