राजनांदगांव : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा प्रारंभ…

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर पर स्वच्छता के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन

Advertisements


राजनांदगांव – भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला एवं जनपद स्तर पर विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्वच्छता से संबंधित कार्यो के बारे में लोगों को जागरूक करने अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि स्वच्छता के संबंध में प्रचार-प्रसार गतिविधि अंतर्गत सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा, स्वच्छाग्राहियों का सम्मान, सामूहिक श्रमदान, सरपंच एवं सचिवों से जिला स्तर से संवाद आदि का आयोजन किया जाएगा। जिले में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा को संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

स्वच्छता जागरूकता रथ द्वारा ग्राम व ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर फ्लैक्स एवं लाउड स्पीकर के माध्यय से ग्रामीणों को स्वच्छता, ओडीएफ प्लस, स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान, सोख्ता गड्ढों के महत्वए दूषित जल से होने वाली हानियों एवं समुचित निपटान, गोबरधन योजना के लाभ, फिकल स्लज के उचित निपटान, राष्ट्रीय नारा लेखन प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत मिशन के सभी घटकों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में रथ भ्रमण हेतु निर्धारित तिथियों में ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान एवं स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।


आजादी का अमृत महोत्सव स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम सफल रहा। विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम पंचायत सीताकसा में संम्पन्न हुआ। एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अगुवाई मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथितियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया। श्री नीलकंठ साहू नॉलेज लिंक, सीएलटीएस प्रशिक्षक छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम खुले में शौच मुक्त गांव राणामटिया के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में जनपद सीईओ छुरिया श्री प्रतीक प्रधान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।