बांध निर्माण क्षेत्र का दौरा किया
रायपुर, 21 अक्टूबर 2021खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच किलोमीटर पैदल चलकर मछली नदी के बांध निर्माण स्थल दलधोआ घाट तक पहुंचे। यहां बांध का निर्माण किया जाना है, ताकि किसानों की सिंचाई की सुविधा और बेहतर हो सके। उन्होंने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम बिसरपानी से ग्राम कर्महा पहुंचे। यहां उन्होंने कर्महा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने मिलकर मंत्री अमरजीत भगत को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों के राशनकार्ड, भूमि पट्टा आदि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया। ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद वे बांध निर्माण क्षेत्र की ओर पैदल ही चल पड़े, साथ अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमला भी इस अवसर पर उनके साथ था।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “बांध के निर्माण से आस-पास के गांव के किसानों को लाभ होगा, सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी। इससे उन्हें बेहतर फसल लेने में सहायता मिलेगी और वे समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे।“ यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री अमरजीत भगत ने पैदल यात्रा की हो। हाल ही में उन्होंने पैदल चलते हुए नदी पार करके बोड़ाझरिया ग्राम में हाथी हमले से प्रभावित परिवार से मुलाकात की थी। ग्राम पंचायत ढोढ़ागांव के अंतर्गत आनेवाला यह गांव पहाड़ी मैना नदी के किनारे बसा हुआ है। जहां हाथी हमले से प्रभावित परिवार नदी के दूसरी ओर बसा हुआ है।