राजनांदगांव: भारत को न्यू इंडिया ही नहीं महा भारत बनाने की जरूरत- शिव वर्मा

राजनांदगांव नगर निगम के पूर्व सभापति पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि सन 1947 में कांग्रेसियों द्वारा की गई देश विभाजन की भूल को सुधारते हुए हमारे देश भारत को ना केवल न्यू इंडिया बनाने अपितु महा विशाल भारत बनाने की जरूरत है जिसे देश के दबंग प्रधानमंत्री मोदी जी ही पूरा कर सकते हैं मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश पूरे विश्व में शक्तिशाली भारत के रूप में उभर कर आए हैं मोदी जी ने कांग्रेस सरकार की करनी को एक-एक करके धोते हुए कश्मीर से धारा 370 जैसे कानून को हटाते हुए तीन तलाक कानून नागरिक संशोधन वीर जैसे कानून लाकर अपनी दबंग ता का परिचय दिया है यही नहीं 500 सालों से कांग्रेसियों के कारण लटके हुए राम जन्मभूमि का मुद्दा मोदी जी के कारण सुलझ पाया है और अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि बनाने जा रहे हैं ऐसे बलशाली कदमों से मोदी जी एक-एक करके कांग्रेसियों की पुरानी समस्याओं को समझाते जा रहे हैं विश्व के बड़े से बड़े देशों के साथ मैत्री संबंध बनाकर अपने पाले में कर लिया है देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजना में जुटे मोदी जी अपने दबंग नेतृत्व से पड़ोसी देश पाकिस्तान वा चीन इनको मजा चखा कर भारत के डंका पूरे विश्व में बजा रहे हैं और आज समूचा विश्व मोदी जी के नेतृत्व का लोहा मानते हुए भारत के एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरता देश न्यू इंडिया माना है ऐसे बलिष्ठ एवं प्रसिद्धि काल में हम मोदी जी के नेतृत्व में फिर से अपना पुराना वैभव पाने देश को महाभारत बनाए जाने की जरूरत है इसमें पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए पीओके सहित पूरा पाकिस्तान अफगानिस्तान द्वारा कब्जा किए गए बौद्ध देश तिब्बत सहित अन्य क्षेत्रों को वापस लेकर इस देश को महाभारत बनाए जाने की जरूरत है सभी भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में कह गए वाक्यों की सार्थक सिद्ध की जा सकेगी वाह भारत पुराने सोने की चिड़िया वापिस गुरु का दर्ज पुणे प्राप्त कर सकेंगे.

Advertisements