राजनांदगांव : मोहला विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम मार्री के हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखकर ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की…

वन अधिकार अधिनियम के तहत 4 एकड़ वन भूमि मिलने से बहुत खुश हैं प्रीतम

Advertisements

सरकार हमारे गांव तक इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए आई – श्रीमती बदनबाई भारद्वाज

ग्रामवासियों के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभप्रद है फोटो प्रदर्शनी – मोनिका साहू

राजनांदगांव – शासन के तीन वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए आज मोहला विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम मार्री के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। हाट बाजार में ग्राम मार्री के अलावा अन्य ग्रामों के ग्रामवासियों ने भी शासन की योजनाओं जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया। गांव की सरपंच श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। महिलाओं ने फोटो प्रदर्शनी में विशेष रूचि ली। किसान, बच्चे एवं युवाओं ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

ग्राम भोजटोला से आए ग्रामीण श्री प्रीतम लाल गौंड़ ने बताया कि मुझे सरकार की योजना के अतंर्गत वन अधिकार अधिनियम के तहत 4 एकड़ वन भूमि मिली है। पहले मैं दो एकड़ में खेती करता था। अब मेरी वार्षिक आय 30 हजार रूपए से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रूपए हो गई है। अब हमारी आमदनी पहले से बहुत अच्छी हो गई है। श्रीमती बदनबाई भारद्वाज मितानिन हंै। उन्होंने बताया कि कोरोना के समय उन्होंने गांव में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी है। अब कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन आ गई है, जो अच्छा है। सरकार हमारे गांव तक इस प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए आई है। उन्होंने इसके लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती मोनिका साहू ने कहा कि योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार हमारे गांव में स्टाल लगा रही है, यह ग्रामवासियों के लिए बहुत ही उपयोगी व लाभप्रद है।इस अवसर पर सहायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले, भृत्य श्री भूपेन्द्र साहू ने शासन के योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम की महिलाएं मोनिका साहू, सुहानबाई कोरटिया, श्रीमती शकुनबाई भुआर्य, ईशलाई साहू, शानबाई यादव, बिमलाबाई शलीम और सुमित्राबाई, जमुनाबाई हिरवानी, रामवती बाई, ललिता बाई नायक, रेखाबाई, शाहदराबाई, लल्लेश्वरी बाई एवं ग्राम मुरेर की भी बहुत सी महिलाओं ने भी फोटो प्रदर्शनी देखी तथा नि:शुल्क किताबें एवं पॉम्पलेट प्राप्त की। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए फोटो प्रदर्शनी को सराहा।