राजनांदगांव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव को सूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि विद्यालय के विज्ञान सहायक शिक्षिका का जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
Advertisements
प्राचार्य ने जारी सूचना में कहा है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी की सहायक विज्ञान शिक्षिका द्वारा 5 जनवरी को कोविड-19 टेस्ट कराया गया था जिसका रिपोर्ट 10 जनवरी को पॉजिटिव आया है उन्होंने कहा कि विद्यालय की कुछ व्याख्याता को हल्की सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर सभी का कोरोना जांच कराया जा रहा है। संस्था में कोविड-19 का पालन किया जा रहा है तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।